मुंबई । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। विजय का स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी और उनका अंदास प्रशंसकों को पसंद आता है। फिल्मों के अलावा वह किसी न किसी विवाद को लेकर अक्सर खबरों में रहते हैं। कुछ समय पहले मद्रास हाईकोर्ट ने उनपर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।
विजय पर आरोप है कि उन्होंने सन 2012 में अपनी एक लग्जरी कार को लंदन से मंगवाया था, जिसका उन्होंने टैक्स अदा नहीं किया था। इस वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया था। विजय एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इसकी वजह कुछ और है। विजय ने मद्रास हाईकोर्ट में अपने ही माता पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। माता-पिता के अलावा उन्होंने 11 अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, विजय के पिता और निर्देशक एसके चंक्रशेखर ने कुछ समय पहले एक राजनीतिक पार्टी शुरू की थी। इस पार्टी का नाम ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम था। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग में दर्ज दस्तावेजों में इस चुनावी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के तौर पर विजय के पिता का नाम है जबकि उनकी मां शोभा चंद्रशेखर इसकी ट्रेजरर हैं।
कुछ समय पहले ही विजय ने अपने बयान में कहा था कि उनका इस चुनाव पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। अपने बयान में विजय ने अपने प्रशंसकों से अपील की थी की वे इस पार्टी में उनका नाम देखकर इससे न जुड़ें। विजय ने यह भी कहा था कि अगर कोई उनका नाम, उनकी तस्वीर या फैन क्लब का इस्तेमाल करेगा तो वह उनके खिलाफ केस कर देंगे। अब इसी वजह से एक्टर ने अपने माता पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।
एंटरटेनमेंट सन्दलवुड
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय ने अपने माता-पिता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत