YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

आषाढ़ी मेला के उपलक्ष्य में 88 विशेष सेवाएं

आषाढ़ी मेला के उपलक्ष्य में 88 विशेष सेवाएं

मध्य रेल न्यू अमरावती/ खामगांव/मिरज/लातूर/पुणे-पंढरपुर और मिरज-कुर्डूवाडी स्टेशनों के बीच 88 विशेष गाडियां चलाएगा, जो पंढरपुर में आयोजित होने वाले आषाढ़ी मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए होगी। विवरण निम्नानुसार हैं:-
1) न्यू अमरावती-पंढरपुर विशेष (4 यात्राएँ)
गाड़ी संख्या 01155 विशेष न्यू अमरावती से 14.00 बजे दिनांक 6.7.2019 और 9.7.2019 (2 ट्रिप) को प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.15 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01156 विशेष पंढरपुर से 16.00 बजे दिनांक 7.7.2019 और 13.7.2019 (2 ट्रिप) को प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.40 बजे न्यू अमरावती पहुंचेगी। ठहराव: बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगाँव, जलम्ब, नंदुरा, मलकापुर, बोदवाड, भुसावल, जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, नंदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, भिगवन, जेऊर और कुर्डूवाडी स्टेशन। संरचना: 2 वातानुकूलित -3 टीयर, 5 शयनयान और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी
2) पंढरपुर- कुर्डूवाडी विशेष (6 यात्राएँ)
गाड़ी संख्या 01485 विशेष दिनांक 12.7.2019, 13.7.2019 और 14.7.2019 (3 ​​ट्रिप) को 13.00 बजे पंढरपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.00 बजे कुर्डूवाडी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01486 विशेष दिनांक 12:30.2019, 13.7.2019 और 14.7.2019 (3 ​​ट्रिप) को 14.30 बजे कुर्डूवाडी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.35 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। ठहराव: मोडलिंब संरचना: 2 शयनयान डिब्बे और 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी
3) खामगाँव-पंढरपुर विशेष (4 यात्राएँ)
गाड़ी संख्या 01153 विशेष खामगाँव से दिनांक 7.7.2019, और 10.7.2019 को 16.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.15 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01154 विशेष पंढरपुर से 16.00 बजे दिनांक 8.7.2019 और 14.7.2019 को प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.30 बजे खामगाँव पहुंचेगी। ठहराव: जलम्ब, नंदुरा, मलकापुर, बोदवाड, भुसावल, जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, नंदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, भीगवन, जेऊर और कुर्डूवाडी स्टेशन। संरचना: 2 वातानुकूलित -3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी
4) भुसावल-पंढरपुर विशेष (2 यात्राएँ)
गाड़ी संख्या 01149 विशेष भुसावल से दिनांक 11.7.2019 को 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01150 विशेष दिनांक 12.7.2019 को 21.50 बजे पंढरपुर से प्रस्थान करेगी और
अगले दिन 14.40 बजे भुसावल पहुंचेगी। ठहराव: जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, नंदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, भीगवन, जेऊर और कुर्डूवाडी स्टेशन। संरचना: 6 शयनयान और 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी
5) मिरज-पंढरपुर विशेष (20 यात्राएं) (अनारक्षित)
गाड़ी संख्या 01493 विशेष दिनांक 7.7.2019 से दिनांक 16.7.2019 (10 ट्रिप) तक मिरज से प्रतिदिन 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.20 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01494 विशेष दिनांक 7.7.2019 से दिनांक 16.7.2019 (10 ट्रिप) तक पंढरपुर से प्रतिदिन 09.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.20 बजे मिरज पहुचेगी। ठहराव: अरग, सलगारे, कवठे महांकाल, ढालगाँव, जत रोड, म्हसोबा डोंगरगाँव और सांगोला संरचना: 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी
6) मिरज-कुर्डूवाडी विशेष (20 यात्राएं) (अनारक्षित)
गाड़ी संख्या 01491 विशेष दिनांक 7.7.2019 से दिनांक 16.7.2019 (10 ट्रिप) तक मिरज से प्रतिदिन 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.00 बजे कुर्डूवाडी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01492 विशेष दिनांक 7.7.2019 से दिनांक 16.7.2019 (10 ट्रिप) तक कुर्डूवाडी से प्रतिदिन 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.45 बजे मिरज पहुंचेगी। ठहराव: अरग, सलगारे, कवठे महांकाल, ढालगाँव, जत रोड, म्हसोबा डोंगरगाँव, सांगोला, पंढरपुर और मोडलिम्ब
संरचना: 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी
7) लातूर- पंढरपुर विशेष (12 यात्राएँ)
गाड़ी संख्या 01483 विशेष लातूर से सुबह 07.45 बजे दिनांक 8.7.2019, 9.7.2019, 10.7.2019, 12.7.2019, 15.7.2019 और 16.7.2019 (6 ट्रिप) को प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.45 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01484 विशेष पंढरपुर से 14.00 बजे दिनांक 8.7.2019, 9.7.2019, 10.7.2019, 12.7.2019, 15.7.2019 और 16.7.2019 (6 यात्राएं) को प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.00 बजे लातूर पहुंचेगी। ठहराव: औसा रोड, ढोकी, येड्शी, उस्मानाबाद, पांगरी, बार्शी टाउन, शेंद्री, कुर्डूवाडी और मोडलिम्ब स्टेशन दोनों दिशाओं में। संरचना: 8 शयनयान, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी
8) पुणे-पंढरपुर स्पेशल (20 यात्राएं) (अनारक्षित)
गाड़ी संख्या 01487 विशेष दिनांक 7.7.2019 से दिनांक 16.7.2019 (10 ट्रिप) तक प्रतिदिन पुणे से 06.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.00 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01488 विशेष दिनांक 7.7.2019 से दिनांक 16.7.2019 (10 ट्रिप) तक प्रतिदिन पंढरपुर से 15.00 बजे को प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.35 बजे पुणे पहुंचेगी। ठहराव: हडपसर, मांजरी बुद्रुक, लोनी, उरुली, यवत, केडगाँव, पाटस, दौंड, भीगवन, पारेवाड़ी, जेऊर,
कुर्डूवाड़ी और मोडलिंब संरचना: 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी आरक्षण: विशेष शुल्क पर गाड़ी संख्या 01155 / 01156,01485 / 01486, 01153/01154, 01149/01150 और 01483/01484 विशेष सेवाओं की बुकिंग दिनांक 15.6.2019 से सभी पीआरएस केन्द्रों पर और www.irctc.co पर प्रारम्भ होगी। अनारक्षित विशेष गाड़ियों में तथा इन विशेष गाड़ियों में सामान्य द्वतीय श्रेणी के डिब्बें अनारक्षित डिब्बों के रूप में चलाए जाएंगे एवं टिकिट UTS के माध्यम से बुक की जा सकती है। यात्री कृपया ध्यान दें तथा इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Related Posts