YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 विराट के कप्तानी छोड़ने की घोषणा से टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा प्रभाव : कोच 

 विराट के कप्तानी छोड़ने की घोषणा से टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा प्रभाव : कोच 

दुबई । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के इस आईपीएल सत्र के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा से टीम का प्रदर्शन प्रभावित नहीं हुआ है। इससे पहले रविवार को कोहली ने घोषणा की थी कि वह आईपीएल 2021 सीजन के बाद आरसीबी के कप्तान के कप्तान नहीं रहेंगे।  मैच के बाद कोच हेसन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इस प्रकार की घोषणा से किसी का ध्यान भंग होगा क्योंकि सभी खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी थी। वहीं केकेआर के खिलाफ टीम का कारण टीम की खराब बल्लेबाजी रही है। हेसन ने कहा, टीम संयोजन जैसी कोई समस्या नहीं थी। हमें 150 रन तक पहुंचने में सक्षम होना चाहिए था। यह पर्याप्त होता या नहीं, यह बहस का विषय है क्योंकि गेंद नीचे खिसकने लगी थी, लेकिन हम तेजी से रन नहीं बना पाये थे। उन्होंने कहा, स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स टीम में नहीं थे। केएस भरत शिविर में उत्कृष्ट रहे हैं और वह शामिल होने के योग्य हैं। उन्होंने आगे कहा, हम शीर्ष पर विराट की बल्लेबाजी को लेकर बहुत स्पष्ट थे, स्पिन के खिलाफ शुरुआत करना बहुत कठिन है। हम देवदत्त पडिक्कल और विराट से हमारे लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने से बहुत खुश हैं, उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी, बाएं-दाएं संयोजन और केएस भारत कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है। एबी डिविलियर्स के नहीं रहने के कारण हमें उस बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा। आरसीबी को अब शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मुकाबले में किसी भी तरह जीतना होगा। 
 

Related Posts