
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की लैंबॉर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर कार बिकने जा रही है। विराट ने नारंगी रंग की इस कार को साल 2015 में खरीदा था और कुछ महीने ही इस्तेमाल किया था। अभी इस हाई स्पीड कार की कीमत 1.35 करोड़ रुपए है।
यह कार इतनी तेज है कि केवल 4 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी की गति पकड़ लेती है। इस कार की सबसे ज्यादा गति 324 किमी प्रति घंटा है। इसमें 5.2 लीटर का वी10 इंजन लगा है। उससे इस गाड़ी को जबरदस्त ताकत मिलती है। गैलार्डो मॉडल 2015 में सामने आया था। विराट ने इस कार को थोड़े समय के बाद ही बेच दिया था। इस कार को कोच्ची की रॉयल ड्राइव ने इस साल जनवरी में कोलकाता के एक कार डीलर से खरीदा था। यह 2013 की मॉडल लेम्बोर्गिनी है।