
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। सहवाग के अनुसार सीएसके के कप्तान धोनी की शानदार रणनीति के कारण ही उनकी टीम को आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने मुमबई को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया पर धोनी ने अपने गेंदबाजों का इस प्रकार उपयोग किया कि मुम्बई 20 रनों से हार गयी। इस जीत के बल पर सीएसके दे अंक हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। सहवाग ने कहा कि धोनी के समझदारी भरे फैसलों से ही उनकी टीम मैच बदलने में सफल रही। सहवाग ने कहा सीएसके के कप्तान का दिमाग इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे तेज है।
सहवाग ने कहा, धोनी की तारीफ करनी ही होगी। वह खेल से पहले योजना नहीं बनाते और मैदान के हालातों को देखकर फैसले लेते हैं। वह विपक्षी बल्लेबाजों को देखते हैं और उसी के अनुसार गेंदबाजी आक्रमण करते हैं। वह इस तरह से अनुमान लगाते हैं कि अगर कोई बल्लेबाज गति के खिलाफ सहज है तो वह एक स्पिनर को उतरते हैं। इसके अलावा भी वह हालात के हिसाब से बदलाव करते हैं।