मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम के साल 2021-22 सत्र का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस सत्र में भारतीय टीम 14 टी20, 4 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खेलेगी। भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत टी20 विश्व कप के बाद नवंबर से शुरू होगी और यह 19 जून तक चलेगा। सबसे पहले न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी और अंत में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। पहला टी20 17 नवंबर को जयपुर, दूसरा टी20 19 नवंबर को रांची और तीसरा कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 के बाद दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट कानपुर में 25 नवंबर और दूसरा टेस्ट मुंबई में 3 दिसंबर से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला के खिलाफ पहला टी20 9 जून को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जून को बेंगलुरू, 14 जून को नागपुर, 15 जून को राजकोट और 19 जून को दिल्ली में टी20 मैच होंगे।
घरेलू सत्र की दूसरी सीरीज भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी। जिसमें 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम 6 फरवरी को अहमदाबाद, 9 फरवरी को जयपुर और 12 फरवरी को कोलकाता में भारतीय टीम के साथ एकदिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद 15 फरवरी को कटक, 18 फरवरी को विशापट्टनम और 20 फरवरी को त्रिवेंद्रम में टी20 मैच खेले जाएंगे।
25 फरवरी से भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट बेंगलुरू और दूसरा टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम के साथ मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में टी20 मैच खेले जाएंगे। ये टी20 मैच 13 मार्च, 15 मार्च और 18 मार्च को खेले जाएंगे। वहीं अप्रैल और मई में आईपीएल 2022 खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स
बीसीसीआई ने 2021-22 सत्र के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रम घोषित किया