क्वींसलैंड । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाकर अपने करियर के 20 हजार रन पूरे किये हैं। मिताली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए और टी20 सभी को मिलाकर कुल 20 हजार रन बनाये हैं। इसी के साथ ही उन्होंने इस मैच में लगातार 5वां एकदिवसीय अर्धशतक भी लगाया। मिताली की शानदार पारी से इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 225 रन बनाए। मिताली ने 107 गेंदों पर 61 रन बनाये। एकदिवसीय क्रिकेट में यह मिताती का लगातार 5वां और कुल मिलाकर 59वां अर्धशतक है। पिछले 4 मैचों में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 79 रन और फिर इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में 72, 59, और नाबाद 75 रन बनाए थे। मिताली का यह 218वां एकदिवसीय मैच था।
साल 1999 में पदार्पण के बाद से ही मिताली भारतीय बल्लेबाजी की प्रमुख स्तंभ बनी हुई हैं। मिताली के अलावा ऋचा घोष ने 29 नाबाद 32 रन बनाये पर अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना केवल 16 रन ही बना पाई। झूलन गोस्वामी ने 24 गेंदों पर 20 रन बनाए। नई खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने 35 रनों की पारी खेली।
स्पोर्ट्स
मिताली के 20 हजार रन पूरे