YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

आप' ने बीजेपी नेता रविंद्र गुप्ता पर लगाया व्यापारियों से उगाही का आरोप

आप' ने बीजेपी नेता रविंद्र गुप्ता पर लगाया व्यापारियों से उगाही का आरोप

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा नेता और उत्तर दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर रविंद्र गुप्त पर व्यापरियों ने करोड़ों रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया है। हालांकि, गुप्ता ने 'आप' के इन आरोपों का ने खंडन किया है। आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने  संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा शासित नगर निगम ने 2013 में एक मॉल को सील कर दिया था, लेकिन दुकानदारों से करोड़ों रुपये लेने के बाद इसे फिर से खोल दिया और इसे आठ साल तक संचालित करने दिया। 'आप' नेता ने दावा किया कि व्यापारियों के पैसे नहीं देने पर मॉल को फिर सील कर दिया गया। भारद्वाज ने कहा कि मॉल को सील करने के बाद भाजपा नेताओं ने करोड़ों रुपये लेकर अवैध रूप से मॉल को दोबारा खोल दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर रविंदर गुप्ता पर व्यापारियों ने करोड़ों रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा नेता रविंद्र गुप्ता की ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली का पर्दाफाश हुआ तो एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) ने सोमवार सुबह उस इमारत को फिर से सील कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुप्ता ने ट्वीट किया, ''सौरभ भारद्वाज आपको कोई शर्म है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ अफवाह न फैलाएं। माफी मांगें, नहीं तो मानहानि का मुकदमा करूंगा।
 

Related Posts