सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों ऑस्ट्रिया में मौजूद हैं। वे पूर्वी यूरोप के इस देश की अब तक कभी न देखी गई लोकेशन पर एक्शन सीक्वेंस फिल्मा रहे हैं। सूत्र ने बताया, "'टाइगर 3' ऑस्ट्रिया को अभूतपूर्व ढंग से पेश करेगी। वह इस देश को सबसे शानदार रूप में दिखाए। सलमान और कटरीना ऑस्ट्रिया की कुछ ऐसी जगहों पर शूटिंग करेंगे, जो इससे पहले कभी भी नजर नहीं आईं हैं। वर्तमान में दोनों अपर ऑस्ट्रिया, साल्ज़केमरगट और डाक्स्टीन साल्ज़केमरगट जैसे इलाकों में शूटिंग कर रहे हैं, जहां वे फिल्म के कुछ हेवी एक्शन सीक्वेंस फिल्मा रहे हैं। मनीष शर्मा के दिमाग में टाइगर और जोया के सफर व मिशन के लिए ऑस्ट्रिया एक परफेक्ट बैकड्रॉप की तरह मौजूद है। फिल्म के प्लॉट और स्क्रीनप्ले के ऐतबार से भी यह देश बेहद अहम था। ऑस्ट्रेलिया में मनीष इस फिल्म के कुछ सबसे शानदार सीक्वेंस की शूटिंग अपने पूरे दमखम के साथ करने जा रहे हैं।" इन इलाकों में शूटिंग समाप्त होने के बाद पूरी टीम आज शाम विएना के लिए रवाना हो जाएगी। सूत्र के मुताबिक, "विएना वाला शेड्यूल एक्शन से भरपूर और बेहद रोमांचक होने जा रहा है। हर चीज बड़ी गोपनीय रखी गई है। लेकिन, हम आपसे इतना जरूर कह सकते हैं कि सलमान और कटरीना वहां बवाल काटने वाले हैं।" 'टाइगर-3' में सलमान और कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) - सलमान और कटरीना ऑस्ट्रिया के अनदेखे इलाकों में 'टाइगर 3' की शूटिंग करने पहुंचे