YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

शाह के नेतृत्व में हुई राज्य प्रमुखों सहित पार्टी शीर्ष नेताओं की बैठक

शाह के नेतृत्व में हुई राज्य प्रमुखों सहित पार्टी शीर्ष नेताओं की बैठक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य प्रमुखों सहित पार्टी शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई,इसमें संगठनात्मक चुनावों, सदस्यता अभियान और अन्य संबंधित मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बात दे कि 9 जून को अमित शाह ने हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इन राज्यों में साल भर के अंदर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
बैठक में पार्टी में विभिन्न पदों को भरने के लिए नए नेताओं का चुनाव करने की उम्मीद जाहिर की। बैठक में इस सवाल पर भी चर्चा हुई कि क्या अब शाह जो गृहमंत्री बन गए हैं, वह कार्यालय का कार्यभार संभालने वाले हैं यहां नड्डा या भूपेंद्र यादव में से एक को अध्यक्ष पद का प्रभार सौंप सकते हे। अब राष्ट्रपति शासन को हटाकर जम्मू एवं कश्मीर में भी चुनाव होने हैं। शाह शुक्रवार को विभिन्न राज्यों के पार्टी महासचिवों (संगठन) से भी मुलाकात करने वाले है। गुरुवार की बैठक शाह द्वारा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए बधाई देने के साथ स्वागत करने के लिए शुरू हुई। बैठक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भूपेन्द्र यादव और जे.पी नड्डा,दिलीप घोष, विनय सहस्त्रबुद्धे के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख भी शामिल रहे।

Related Posts