YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

यूपी में अलग-अलग जिलों में आंधी-तूफान से गई 17 लोगों की जान

यूपी में अलग-अलग जिलों में आंधी-तूफान से गई 17 लोगों की जान

 यूपी में अचानक बदले मौसम ने जमकर तांडव मचाया। आंधी तूफान के कारण राज्य में 17 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर में 4, देवरिया व अवध में 3-3, बलिया में 2, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर और पीलीभीत में एक-एक और लोगों की मौत हो गई।बलिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में तूफान में पेड़ गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। भलुहीं गांव निवासी हैप्पी और मनोज बाइक से जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक आंधी-पानी के साथ आए तूफान में पौहारीपुर गांव के पास नीम का पेड़ टूट कर बाइक पर गिर गया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लखीमपुर के मैलानी क्षेत्र में आंधी से गिरे पेड़ की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मुड़िया हेमसिंह में बिजली गिरने से दंपती सहित 3 लोग झुलस गए। पीलीभीत शहर में पुष्प कॉलेज के पास आंधी में जामुन का पेड़ गिरने से एक बैलगाड़ी चालक की मौत हो गई।
नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे सिद्धार्थनगर में आई तेज आंधी तूफान और बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आंधी तूफान से जिले भर में बिजली की सप्लाई ठप हो गई और अनेक पेड़ उखड़ गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिले में बिजली गिरने एवं पेड़ से 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जिले में कई मवेशियों की भी जान जाने की सूचना है। जिला प्रशासन ने मृतक परिवार के लोगों को 4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। कुशीनगर में पडरौना कोतवाली क्षेत्र निवासी जितेंद्र यादव का 13 वर्षीय पुत्र विवेक बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। घरवाले उस अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।देवरिया के भलुअनी कस्बे में सोलर प्लेट और बिजली का खंभा गिरने से चाय विक्रेता हरिलाल मद्धेशिया के पुत्र शुभम की मौत हो गई। गौरीबाजार के पथरहट गांव की हरिजन बस्ती निवासी इसरावती की बारिश के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा डुमरियागंज के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पेड़रा गांव निवासी बुधना पत्नी साधू की जान भी आंधी की वजह से चली गई।

Related Posts