दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 14 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स टीम के हाथों मिली हार से निराश पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि इस हार को स्वीकार करना कठिन है। राहुल ने कहा कि दबाव का बेहतर तरीके से सामना न कर पाने के कारण ही यह मैच उनके हाथ से निकल गया था जबकि उनकी टीम अच्छी हालत में थी। पंजाब की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए केवल 4 रनों की जरुरत थी पर टीम उसे हासिल नहीं कर पायी। कार्तिक त्यागी के अंतिम ओवर में टीम केवल एक रन ही बना पायी। राहुल ने कहा कि हमने अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं सीखा है।
इस मैच में रॉयल्स के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने मयंक अग्रवाल के 43 गेंद में 67 रन, सात चौके, दो छक्के और कप्तान राहुल के 33 गेंद में 49 रन, चार चौके, दो छक्के की सहायता से पहले विकेट की 120 रन की साझेदारी के बावजूद 4 विकेट पर 183 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स
दबाव का सामना नहीं कर पाने के कारण हारे : राहुल