बर्नले । खुद को वर्जिन दिखाने के लिए इंग्लैंड की लड़कियां हाइमन रिपेयर सर्जरी करवा रही हैं। यह बहुत ही खतरनाक कदम साबित हो सकता है। ऐसे में इंग्लैंड के बर्नले में वर्जिनिटी टेस्ट का मामला अब जोर पकड़ रहा है। वर्तमान में इंग्लैंड में ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ और हाइमन ‘रिपेयर’ सर्जरी या हाइमेनोप्लास्टी दोनों कानूनी हैं, लेकिन अब ब्रिटिश सांसद एंटनी हिगिनबोथम और उनकी सहयोगी सारा ब्रिटक्लिफ एक क्रॉस-पार्टी गठबंधन में हैं।
गठबंधन लगातार मांग कर रहा है कि हाइमन रिपेयर सर्जरी को गैरकानूनी घोषित कर दिया जाए और उम्मीद की जाती है कि महिलाओं को उनके कौमार्य के आधार पर नहीं आंका जाएगा। दरअसल, ब्रिटेन में डॉक्टर ‘वर्जिनिटी चेक’ या ‘रिस्टोर’ करने का काम करते हैं। आमतौर पर लड़कियां यह काम अरेंज मैरिज से पहले करवा लेती हैं ताकि उनके पति को इस बारे में पता न चले। हिगिनबोथम और मिस ब्रिटक्लिफ उन 51 सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने सांसद रिचर्ड होल्डन द्वारा पेश की गई इन 2 प्रथाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक स्वास्थ्य और देखभाल विधेयक पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि इंग्लैंड में इन दिनों ऐसी लड़कियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है जो नहीं चाहती कि उनके पति को पता चले कि वे शादी से पहले सेक्सुअली एक्टिव थीं। इसलिए वे यह खतरनाक सर्जरी करवा रही है।
वर्ल्ड
हाइमन रिपेयर सर्जरी करवा रही हैं इंग्लैंड की लडकियां -लड़कियां उठा रहीं ये खतरनाक कदम, बैन लगाने की उठी मांग