YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

फाइजर की कोरोनावैक्सीन की 1.4 करोड़ खुराकें खरीदने आईएमएफ से कर्ज लेगा श्रीलंका 

फाइजर की कोरोनावैक्सीन की 1.4 करोड़ खुराकें खरीदने आईएमएफ से कर्ज लेगा श्रीलंका 

कोलंबो । श्रीलंका ने फाइजर के कोविड-19 रोधी टीकों की 1.4 करोड़ खुराकें खरीदने और टीकाकरण कार्यक्रम से संबंधित अन्य खर्चों के वित्त पोषण के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 10 करोड़ डॉलर का कर्ज लेने का फैसला किया है।श्रीलंका सरकार ने बुधवार को इसकी घोषणा की। सरकार ने कहा,स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रमबुकवेला ने प्रस्ताव दिया था कि श्रीलंका कोविड-19 से निपटने के लिए रणनीतिक तैयारी कार्यक्रम के तहत 10 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त कर्ज ले सकता है।इसमें बताया गया कि आईएमएफ श्रीलंका को कोविड-19 से निपटने में मदद करने के लिए 10 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त कर्ज देने पर राजी हो गया है।फैसला फाइजर के टीकों की 1.4 करोड़ खुराकें खरीदने और टीकाकरण कार्यक्रम संबंधी अन्य खर्चों के वित्त पोषण के लिए निधि हासिल करने के वास्ते लिया गया है।
औषधि मंत्री ने संसद में कहा था कि सरकार ने देश की 2.1 करोड़ आबादी में से 50 प्रतिशत से अधिक को टीके की खुराक दे दी है।उन्होंने कहा,हमारा लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 75 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीका लगाने का है।’’उन्होंने बताया कि 20 सितंबर तक 62 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीके की पहली खुराक दे दी गई है। लोक स्वास्थ्य निरीक्षकों ने बताया कि 30 वर्ष की आयु से कम के लोगों ने टीका लगवाने से इनकार कर दिया है। उनमें से केवल 35 प्रतिशत ने 20 सितंबर तक टीका लगवाया है। लोक स्वास्थ्य निरीक्षकों के प्रवक्ता उपुल रोहन ने कहा, ‘‘युवाओं का यह मानना है कि फाइजर का टीका अधिक प्रभावी है।’’ श्रीलंका में कोरोना से 12,284 मरीज जान गंवा चुके हैं जबकि संक्रमण के कुल 5,07,330 मामले आ चुके हैं।
 

Related Posts