पटना । कम्युनिस्ट नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।इससे कांग्रेस बिहार में बड़ा सियासी दांव खेलने की फिराक में हैं। कन्हैया कुमार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। दरअसल, इस मुद्दे पर कन्हैया कुमार की राहुल गांधी से 2 बार गंभीर चर्चा हो चुकी है। दोनों बार बातचीत के दौरान चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद थे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पहले शहीद भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री की तारीख तय की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर गांधी जयंती को कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इसी दिन गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ त्रिपाठी इस मुद्दे पर कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस बारे में कोई भी बयान पार्टी हाईकमान की ओर से ही जारी किया जाएगा।
रीजनल ईस्ट
गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कन्हैया कुमार