नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज में बुधवार को गिरावट देखी गई है। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत कुछ समय के लिए 40,000 डॉलर के नीचे चली गई थी। अगस्त के बाद यह पहला मौका है जब बिटकॉइन की कीमत 40,000 डॉलर के नीचे आई है। पिछले लगातार 3 दिन से बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट आई है। ईथर और लाइटकॉइन की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के मुताबिक दोपहर बाद 1.30 पर बिटकॉइन 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 42599 (33,68,302 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी।वहीं मंगलवार को बैंकों और दूसरी संस्थाओं ने पहले भी प्राइवेट मनी निकालने की कोशिश की थी लेकिन वे नाकाम रहीं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कानूनों के मुताबिक डिजिटल टोकंस के मामले में उनकी एजेंसी को ज्यादा अधिकार हासिल हैं। इन पर नजर रखने के मामले में अभी कुछ खामियां हैं जिन्हें दूर करने में कांग्रेस मदद कर सकती है।
बिटकॉइन के साथ-साथ दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर 3.95 फीसदी की गिरावट के साथ 2950 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। यह मार्केट कैप के लिहाज से बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इसे 2013 में प्रोग्रामर विटालिक बुटेरिन ने शुरू किया था। बिटकॉइन की कीमत अप्रैल के मध्य में 65,000 डॉलर पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई है।
इकॉनमी
क्रिप्टोकरेंसीज में लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी