YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 दुखी रमीज बोले, लग रहा है जैसे हमारा उपयोग करके हमें फेंक दिया गया 

 दुखी रमीज बोले, लग रहा है जैसे हमारा उपयोग करके हमें फेंक दिया गया 

लाहौर । न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरा रद्द किये जाने से पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष रमीज राजा बेहद दुखी हैं। रमीज ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे हमारा उपयोग करने के बाद हमें फेंक दिया गया है। क्रिकेट जगह में एक बार फिर पाक को अलग-थलग कर दिया गया है। रमीज ने कहा कि  कोरोना महामारी के कठिन दौर में पाकिस्तान ने दो बार इंग्लैंड का दौरा किया था। उस समय हालात बेहद खतरनाक थे और कोरोना का टीक भी नहीं आया था। अब हमें ऐसा लग रहा है कि जैसे हमारा प्रयोग करके हमें फेंक दिया गया हो। न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद हमें इंग्लैंड के इस कदम की आशंका पहले ही हो गयी थी पर उम्मीद थी कि वह पुरानी दोस्ती को निभायेगा पर हम गलत साबित हुए। साथ ही कहा कि ईसीबी के पास क्रिकेट बिरादरी के अन्य सदस्यों का आपदा में सहारा बनने का अवसर था, जिससे उसने खो दिया।' वहीं रमीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के भी पाक दौरा रद्द करने की संभावनाएं हैं। साथ ही कहा कि इन सब से पीसीबी को लगभग 110 से 185 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। रमीज रजा ने अपने खिलाड़ियों, टीम और पूरे अधिकारियों से आत्मनिर्भर होने की बात कही है। गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से ही पाक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को करारा झटका लगा था। 
 

Related Posts