YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एलआईसी में चीनी निवेशकों को शेयर खरीदने से रोकना चाहता है भारत 

एलआईसी में चीनी निवेशकों को शेयर खरीदने से रोकना चाहता है भारत 

नई दिल्‍ली। भारत, बीमा क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी लाइफ इंश्‍योरेंस कार्पोरेशन  में चीनी निवेशकों को शेयर खरीदने से रोकना चाहता है। एलआईसी का आईपीओ जल्‍द ही आना है।  दोनों देशों के बीच के तनाव के संदर्भ में चार वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों और एक बैंकर ने यह जानकारी दी। ज्ञात रहे कि एलआईसी यानी लाइफ इंश्‍योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया,देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और 500 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के जीवन बीमा बाजार के 60% से अधिक हिस्‍से में इसकी हिस्‍सेदारी है। 
सूत्र बताते हैं कि सरकार जहां देश के इस सबसे बड़े आईपीओ में विदेशी निवेशकों  को निवेश में हिस्‍सा लेने की इजाजत देने योजना बना रही है, वहीं चीनी निवेशकों पर  भी उसने निगाह जमा रखी है। इस आईपीओ की संभावित कीमत  12.2 अरब डॉलर है। सरकार के एक अधिकारी ने कहा, 'चीन के साथ संघर्ष के बाद इसके साथ हमेशा की तरह व्‍यापार नहीं हो सकता। आपसी विश्‍वास की कमी काफी बढ़ गइ है और एलआईसी जैसी कंपनी में चीनी निवेश खतरा बढ़ा सकता है।'
ज्ञात रहे कि भारत और चीन के बीच सीमा पर संकट पिछले साल उस समय चरम पर पहुंच गया था जब पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में एलएसी के नजदीक दो देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे।  इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक मारे गए थे। 
 

Related Posts