लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) तथा शिवपाल यादव की पार्टी सहित कई छोटी पार्टियों के साथ सपा का गठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही कृषि क्षेत्र में लाए गए तीनों कानूनों को उत्तर प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा और इसके अलावा मंडी नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा।
एक निजी समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में मंगलवार शाम एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया आरएलडी और समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन था। आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनो पार्टियां साथ लडेंगी। इसके साथ-साथ और भी दल हैं जैसे, महान दल हैं, संजय चैहान का दल हैं तथा और भी दलों से बातचीत हो रही हैं वे भी सपा के साथ आएंगे और हम सब मिलकर लडेंगे। सीटों के बारे में भी बातचीत हो गई है लेकिन अभी उसका खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके साथ भी होगा, कुछ चींजे हम लोगों पर छोड़ दीजिये। यह पूछे जाने पर अगर विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बन गयी तो पहले वह कौन से काम होंगे जो किसानों के लिये किए जाएंगे, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पहले भी किसानों के लिये काम किये हैं। पहला फैसला कि जो ये काले कानून बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिये पास हुये हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा। दूसरा फैसला यह होगा कि मंडी नेटवर्क में अगर कही असुविधा है तो उनको दूर करके और तकनीक का इस्तेमाल कर नये तरीके से लायेंगे ताकि किसानों को उनका स्थान मिल जाए।
रीजनल नार्थ
सपा सरकार बनी तो यूपी में नहीं लागू होंगे तीनों कृषि कानून-अखिलेश यादव