
स्टार किड्स को सोशल मीडिया में कुछ इस तरह से हाथों-हाथ लिया जाता है मानों वो खुद भी किसी स्टार से कम न हों। यही वजह है कि आए दिन, शाहरुख और सैफ समेत आमिर खान के बच्चों की तस्वीरें और उनसे जुड़ी खबरें वायरल होती रहती हैं। यहां बात हम आमिर खान की बेटी इरा खान की कर रहे हैं, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि वो अब रिलेशन में हैं। यहां आपको बतला दें कि इसे खुद इरा ने कंफर्म किया है कि वे म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से इसे अफवाह ही माना जा रहा था कि इरा मिशाल को डेट कर रही हैं, क्योंकि इरा ने या मिशाल ने इसे ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया था। अब जब कि खुद इरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस रिलेशन को कंफर्म कर दिया है तो सभी यही पूछ रहे हैं कि वो कब से रिलेशन में हैं और क्या कुछ अच्छा हुआ है। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फैन ने इरा से पूछा था कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं? इसी सवाल के जवाब में इरा ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो मिशाल को हग कर रही हैं और इस स्टोरी में इरा ने मिशाल को टैग भी किया। वैसे यह हैरान करने वाली बात नहीं है क्योंकि इरा तो इंस्टाग्राम पर मिशाल के साथ तस्वीरें शेयर करती ही रहती हैं। यही हाल मिशाल का भी है वो भी इरा के साथ तस्वीरें पोस्ट करते देखे जाते हैं। इसका तो यही मतलब हुआ कि दोनों रिलेशन में हैं। यहां आपको बतला दें कि इरा, आमिर और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं और अक्सर आमिर के साथ ही मुंबई के रेस्टोरेंट्स में वो नज़र आ जाती हैं। अब यह अलग बात है कि आमिर तो यही कहते हैं कि इरा क्या करना चाहती हैं यह तो उन्हें भी नहीं मालूम, लेकिन फिल्मी दुनिया में ही वो अपना करियर बनाएंगी इसकी संभावना ज्यादा है।