
यह तो सभी जानते हैं कि हरियाणवी छोरी सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या लाखों में है और ऐसे में जब वो कोई स्टेज शो करने पहुंचती हैं तो दर्शक बेकाबू हो ही जाते हैं। बिग बॉस के घर में रहने के बाद सपना की लोकप्रियता कुछ ज्यादा ही देखने में आ रही है। बहरहाल यहां बात हम सपना चौधरी की ‘हरियाणवी नाइट’ वाले आयोजन की कर रहे हैं, जिसमें दर्शकों ने इस कदर हंगामा किया कि शो को बीच में ही बंद करना पड़ गया। बताया जाता है कि शो के दौरान ही कुछ शरारती तत्व सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए आगे बढ़े और डांस करने के लिए मंच तक पहुंच गए। बेकाबू दर्शकों को संभालने जब पुलिस जवान पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की हो गई और अंतत: पुलिस को भी हल्का लाठी चार्ज करना पड़ गया। इस तमाशे के बाद सपना ने बीच में ही कार्यक्रम छोड़ दिया। गौरतलब है कि हरियाणवी रंग से सराबोर मुरादाबाद के लोग सपना चौधरी के ‘गोली चल जावेगी..’ परफार्म से इस कदर मदहोश हो गए थे कि वो खड़े होकर नाच रहे थे, जबकि पीछे खड़े दर्शक कार्यक्रम नहीं देख पा रहे थे, इसलिए कोई पास की बिल्डिंग में चढ़ गया तो कोई कुर्सियों के ऊपर नजर आया। सपना और उनके ठुमकों की एक झलक पाने के लिए दर्शक उतावले हुए जा रहे थे, इसी बीच कुछ लोग स्टेज तक नाचते हुए पहुंचे और भीड़ बेकाबू हो गई। बहरहाल सपना के शो में यह सब पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले भी अनेक बार दर्शक बेकाबू होते दिखे हैं, लेकिन सपना कार्यक्रम बीच में खत्म करने की बात कहकर सभी को साधती रही हैं। इस बार कुछ ज्यादा हो गया और वाकई उन्हें शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ गया।