YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

धवन ने आईपीएल में 400 रन पूरे करने के साथ ही ऑरेंज कैप अपने नाम की

धवन ने आईपीएल में 400 रन पूरे करने के साथ ही ऑरेंज कैप अपने नाम की

दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की शानदार पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। दिल्ली की जीत में धवन ने अहम भूमिका निभाई। धवन ने 37 गेंदों में ही 42 रन बना दिये। इसी के साथ धवन ने आईपीएल 14 में अपने 400 रन पूरे किये हैं। धवन के अब आईपीएल में 9 मैचों में कुल मिलाकर 422 रन हो गए हैं और ऑरेंज कैप पर उनका कब्जा हो गया है। 
आईपीएल में ये छठी बार है जब धवन ने एक सत्र में 400 या उससे अधिक रन बनाए हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि केवल डेविड वॉर्नर और सुरेश रेना के ही नाम थी। इन दोनों ने ही आईपीएल के लगातार सात सत्र में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। धवन ने आईपीएल 2016 में 501 रन, 2017 में 479 रन, 2018 में 497 रन, 2018 में 521 रन और 2020 में 618 रन बनाए थे। ये आठवीं बार है जब धवन ने आईपीएल के सत्र में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा बार 400 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रैना के नाम है। उन्होंने 9 बार आईपीएल सीजन में ऐसा किया है। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सात-सात बार ये कारनामा किया है। 
 

Related Posts