दुबई । दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल के दूसरे चरण में सनराईजर्स हैदराबाद पर मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी है। दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 42, श्रेयस अय्यर ने 47 और कप्तान ऋषभ पंत ने 35 रन बनाये। ऋषभ ने कहा कि हमने मैच से पहले बात की थी कि हमारा आईपीएल का पहला चरण अच्छा था और खुश हूं कि दूसरे चरण की भी जीत से ही शुरूआत हुई है। हमारा पूरा ध्यान अभी अपनी ओर से सौ फीसदी योगदान देने पर रहेगा। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम हैदराबाद को 134 रनों पर ही रोक दिया था।
स्पोर्ट्स
गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से मिली जीत : ऋषभ