YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

लीझेल्ले तुमपर मुझे नाज है, तुम मुझसे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो - रेमो डिसूजा ने पत्नी की फोटो शेयर कर की प्रशंसा

लीझेल्ले तुमपर मुझे नाज है, तुम मुझसे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो - रेमो डिसूजा ने पत्नी की फोटो शेयर कर की प्रशंसा

मुंबई । बालीवुड के मशहूर को‎रियाग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने अपनी पत्नी लीझेल्ले डिसूजा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनके पुराने और वर्तमान लुक्स दिखाए हैं, जो कि हैरान कर देने वाले हैं। रेमो ने कहा-'मैं हमेशा कहता था कि ये तुम्हारे दिमाग में है, तुम्हें खुद को मजबूत बनाना होगा और लीझ तुमने ये कर दिखाया। तुमपर मुझे नाज है, तुम मुझसे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो, तुमसे मुझे प्रेरणा मिलती है, लव यू'। 
दोनों ही तस्वीरों में लीझेल्ले बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं।जहां एक ओर ट्रे‎डिशनल वियर में वे काफी हेल्दी नजर आ रही हैं, वहीं उनकी प्रेजेंट फोटो में वे वेस्टर्न आउटफ‍िट को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।उनका ये जबरदस्त बदलाव खूब सराहना बटोर रहा है।वरुण धवन ने लीझेल्ले की तारीफ में लिखा- 'व्वाव लीझ'। आमिर अली लिखते हैं- 'बहुत शानदार लीझ..बहुत नाज है तुमपर'।जय भानुशाली, सा‎किबसलीम, माही विज समेत फैंस ने भी लीझल्ले के वेट लॉस जर्नी के तारीफों के पुल बांधे हैं।रेमो की पत्नी लीझल्ले ने भी इस फोटो को शेयर कर अपने वेल विशर्स और दोस्तों का शुक्र‍िया अदा किया है।वे लिखती हैं- 'एडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू आई लव यू, आप सही हैं कि ये सब बस हमारे दिमाग में है...आपके प्यार के बिना ये मुमकिन नहीं था।मैं अभी भी अपने वजन पर काम कर रही हूं'। लीझेल्ले पिछले काफी समय से अपनी बॉडी पर काम कर रही हैं।  वे हैवी वर्कआउट्स करती हैं जिसकी तस्वीरें और वी‎डियोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं.पिछले साल सितंबर में उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर लिखा था- 'संरक्षण, कड़ी मेहनत और ‎निष्ठा कारनामे कर सकती है। और अब मुझे इसपर यकीन होने लगा है। साइज 20 से साइज 8 हो चुका है अब तक और अभी और भी आगे जाना है। जिन्होंने मुझपर विश्वास किया और जिन्होंने नहीं भी किया, उन सभी को थैंक्यू।'उन्होंने आगे अपने पोस्ट में अपनी ट्रेनर और रेमो को हमेशा प्रोत्सा‎हित करने के लिए धन्यवाद दिया है। 
 

Related Posts