फिल्म का ट्रेलर जब लॉंच होता है तो पूरी टीम को खुशी के साथ ही साथ एक डर और संशय होता है कि पर्दे पर फिल्म चलेगी या नहीं। इससे हटकर जब बात फिल्म सुपर 30 की करते हैं तो मालूम चलता है कि एक्टर ऋतिक रोशन ही नहीं बल्कि जिन पर यह फिल्म आधारित है वो गणितज्ञ आनंद कुमार और उनका पूरा परिवार खासा खुश है। यहां आपको बतला दें कि फिल्म में ऋतिक रोशन ने गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉंस मिला है, कुछ समीक्षकों ने जहां इसे बेहतर बताया है तो वहीं कुछ इसे फीका पकवान बता रहे हैं। कहानी से हटकर ऋतिक की एक्टिंग पसंद की गई है। ऐसे में एक बातचीत के दौरान आनंद कुमार कहते सुने गए कि उनकी बेटी ने ट्रेलर देखकर जबरदस्त रिएक्शन दिया है। बकौल आनंद, 'फिल्म का ट्रेलर देखकर मेरी मां की आखों में आंसू आ गए। मेरा भाई भी ट्रेलर देख आश्चर्यचकित हुआ और मेरी 2 साल की बेटी तो उत्साह से वहीं कूदने लग गई और बोली पापा, पापा।' फिल्म के संबंध में बात करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि जब लोगों को मालूम चला कि ऋतिक रोशन उनकी भूमिका में नजर आने वाले हैं तो लोग हंसते हुए बोले कि वो एक ग्रीक गॉड की तरह दिखता है। इसके साथ ही इस चयन को लेकर मजाक भी बनाया गया। बहरहाल फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, जिसके बाद ही मालूम चल सकेगा कि किसने किसके साथ न्याय किया या नहीं किया, क्योंकि पूरा दारोमदार तो बॉक्स ऑफिस पर ही टिका होता है। फिल्म को विकास बहल ने निर्देशित किया है, जबकि सिंगर उदित नारायण ने रोमांटिक गाना 'जुगरफिया' को आवाज दी है। ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 एक गणितज्ञ की जिंदगी पर आधारित है, जो कि गरीब बच्चों को मुफ्त पढ़ाने का बीड़ा उठाता है।
एंटरटेनमेंट
फिल्म सुपर 30 के ट्रेलर लांच की खुशी