दुबई । दिल्ली कैपिटल्स टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण में शीर्ष पर पहुंचा गयी हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गयी है। आईपीएल के 33वें मैच में कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। दिल्ली की टीम ने इसी के साथ अब तक हुए नौ मैच में से सात जीते हैं। वहीं दूसरे स्थान पर आई सीएसके ने आठ मैचों में से छह में जीत दर्ज की है। वहीं सनराइजर्स पर आईपीएल 2021 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। इस टीम को आठ में से सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम तीसरे स्थान पर है। आरसीबी ने आठ में से पांच मुकाबले जीते जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चौथे स्थान पर कायम मुंबई इंडियंस और 5वें पायदान पर आई राजस्थान रॉयल्स को 4-4 मुकाबलों में जीत मिली है पर बेहतर रन औसत के आधार पर मुंबई की टीम राजस्थान से एक स्थान आगे है। वहीं छठे पायदान पर बरकरार केकेआर ने 8 में से तीन मुकाबले जीते हैं जबकि पांच मैचों में उसे हार मिली है। केकेआर का रन औसत मुंबई और राजस्थान से बेहतर है। इसलिए इन तीनों टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए जबरदस्त मुकाबला होना तय है। आईपीएल अंकतालिका में सबसे खराब स्थिति पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की है। पंजाब किंग्स ने नौ में से सिर्फ तीन मुकाबले वहीं हैदराबाद को आठ में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है।
स्पोर्ट्स
आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स , सीएसके दूसरे नंबर पर खिसकी