YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कैप्टन अमरिंदर के करीबी मुख्य सचिव को हटाया

 कैप्टन अमरिंदर के करीबी मुख्य सचिव को हटाया

नई दिल्ली । पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब एक-एक कर उनके करीबियों को भी सरकार से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अब कैप्टन के करीबी को हटाकर 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी को अपना मुख्य सचिव बनाया है। इससे पहले अनिरुद्ध तिवारी डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फारमर्स वेलफेयर एंड फूड प्रोसेसिंग में एडिशनल चीफ सेक्रटरी के पद पर काम कर चुके हैं। तिवारी को विनी महाजन की जग मुख्य सचिव बनाया गया है। महाजन कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी थे और उन्हें बीते साल जून माह में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। महाजन की जगह के लिए हालांकि रवनीत कौर, संजय कुमार और वीके सिंह जैसे अधिकारियों के नाम भी चर्चा में थे लेकिन आखिरकार चन्नी-सिद्धू टीम ने इनके जूनियर और 1990 बैच के अधिकारी तिवारी को चुना। माना जाता है कि कृषि विभाग, वित्त विभा, बिजली विभाग और कार्मिक विभाग में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अनिरुद्ध तिवारी को यह जिम्मेदारी दी गई है। अनिरुद्ध तिवारी पटियाला से हैं। इससे पहले चन्नी के शपथ लेने के दूसरे दिन यानी 21 सितंबर को 9 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया था। 

Related Posts