YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भाजपा अध्यक्ष शाह ने योगी के साथ संगम में लगाई आस्था की डुबकी

भाजपा अध्यक्ष शाह ने योगी के साथ संगम में लगाई आस्था की डुबकी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई। इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। दोनो नेताओं ने श्रद्धा के साथ त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। इससे पहले प्रयागराज पहुंचते ही अमित शाह ने संत समाज के साथ त्रिवेणी संगम तट के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद अमित शाह विभिन्न पवित्र स्थानों पर गए और संतों से मार्गदर्शन लिया। शाह और योगी के आगमन के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को ही कुंभनगर पहुंच गए थे। अमित शाह की यात्रा ऐसे समय हुई, जब विभिन्न हिन्दुत्ववादी समूह सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।  

Related Posts