YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सितंबर में अभी तक कोरोना संक्रमण से केवल तीन मरीजों की मौत हुई है

सितंबर में अभी तक कोरोना संक्रमण से केवल तीन मरीजों की मौत हुई है

नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के 30 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण दर 0,04 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से केवल तीन मरीजों की मौत हुई है। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 14,38,586 हो गए हैं जबकि 14.13 लाख से अधिक लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। पिछले 24 घंटों में 19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसमें कहा गया है कि मृतकों की संख्या 25,085 ही है और संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत है।
  बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 70,651 नमूनों की जांच की गयी। इनमें से 49,728 आरटी-पीसीआर जांच की गयी जबकि बाकी रैपिड एंटीजन जांच की गयी। दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 39 मामले सामने आए थे और कोई मौत नहीं हुई थी। सोमवार को 20 मामले सामने आए थे और किसी भी रोगी की जान नहीं गई थी। रविवार को 28 तथा शनिवार को 41 मामले सामने आए थे। शुक्रवार को 55 मामले सामने आए थे और एक रोगी की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 411 रही। घर में पृथक वास में रह रहे लोगों की संख्या 131 है। निषिद्ध क्षेत्रों की तादाद 100 है। दिल्ली में अब तक 1।63 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। 49,97,485 लोग टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं।
 

Related Posts