मुम्बई । कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गये हैं। कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के 34वें मैच में यह रिकार्ड अपने नाम किया। इसी के साथ ही कार्तिक ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।
इस मैच में दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार का कैच पकड़ते ही आईपीएल में सबसे अधिक कैच की उपलब्धि अपने नाम की है। इससे पहले यह रेकॉर्ड धोनी के नाम था। धोनी ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 114 कैच लिए थे जबकि कार्तिक के अब 115 कैच हो गए हैं। इस सूची में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (65) कैच लेकर तीसरे नंबर पर हैं जबकि नमन ओझा 65 कैच के साथ ही चौथे नंबर पर हैं। रिद्धिमान साहा 59 कैच के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
स्पोर्ट्स
धोनी का रिकार्ड टूटा, आईपीएल में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बने कार्तिक