YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

श्वेता तिवारी की बेटी पलक की पहली फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' अक्टूबर में होगी रिलीज

श्वेता तिवारी की बेटी पलक की पहली फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' अक्टूबर में होगी रिलीज

 
मुंबई
। मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक की पहली फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' अक्टूबर में रिलीज होगी। इसकी पुष्टि फिल्म की निर्माता प्रेरणा वी.अरोड़ा ने की है। फिल्म निर्माता प्रेरणा ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 'रोजी' इस अक्टूबर में रिलीज होगी। यह फिल्म नोएडा में हुई एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है और इस फिल्म में हमारा मुख्य फोकस 'अकाल मृत्यु' और परिवार और दोस्तों पर उनके प्रभावों के बारे में है। रिलीज टीजर ने पहले ही दर्शकों को कहानी में एक झलक दी है और उनसे मिली प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली थी। हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि दर्शक फिल्म पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।" फिल्म पुणे, लखनऊ और अन्य शहरों सहित भारत के विभिन्न स्थानों पर फिल्माई गई डरावनी प्रेम कहानी है। फिल्म में अरबाज खान, तनीषा मुखर्जी भी हैं और फिल्म का निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है। 
 

Related Posts