नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खड़कडी नाहर स्थित राजकीय फार्म में डी कंपोजर घोल के निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि इस साल 4200 एकड़ खेत पर घोल का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 844 किसानों ने इसके लिए आवेदन दिया है। सीएम ने कहा कि पिछले साल 1950 एकड़ सिर्फ नॉन बासमती धान के खेतों में इस घोल का छिड़काव किया गया था। इस बार बासमती और नॉन बासमती दोनों तरह के के खेतों में इसका छिड़काव होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 14,000 एकड़ में धान की खेती होती है। जैसे-जैसे किसान आएंगे उनके खेतो को इसमें शामिल किया जाएगा केजरीवाल ने कहा कि मेरी पड़ोसी राज्यो से अपील है कि पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सभी राज्य अपने किसानों को ये घोल मुफ्त में दे। दिल्ली सरकार इस बार भी डी कंपोजर घोल का पूरा खर्च उठाएगी। बता दें कि इस घोल को पूसा संस्थान ने बनाया है। पांच अक्टूबर से दिल्ली में इसका छिड़काव किया जाएगा।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में 5 अक्टूबर से शुरू होगा बायो डी कंपोजर घोल का छिड़काव