टेक्सास। टेक्सास के एक अस्पताल में 33 साल के इस युवक ने डॉक्टर को बताया कि उसे पिछले 2 सालों से समस्या है कि उसके गुप्तांग से पेशाब की जगह मल निकलता है, जबकि मलद्वार से पेशाब। यह अजीबो-गरीब मामला देख कर डाक्टर भी हैरान रह गए। 33 वर्षीय इस शख्स ने चिकित्सक को बताया कि उसे पिछले दो सालों से यह समस्या है, लेकिन उसने अपनी समस्या के बारे में कभी किसी को जानकारी नहीं दी है।
युवक की परेशानी काफी बढ़ गई, तो उसने डाक्टरों से सलाह लेने का निर्णय लिया। मेडिकल जांच में पाया गया कि उसके प्राइवेट पार्ट के साथ चिकित्सा के दौरान हुई गलती की वजह से यह दिक्कत पैदा हो गई थी। शख्स के मुताबिक 2 साल पहले वह ड्रग्स के ओवरडोज लेने के चलते 3 हफ्ते तक कोमा में रहा था। उस दौरान उसकी बॉडी से गंदगी बाहर निकालने के लिए फोले कैथेटर लगाया गया था, जिसके जरिए कोमा में गए व्यक्ति के शरीर से यूरिन और पॉटी को निकाला जाता है। इसी के कारण शख्स की बॉडी में कुछ मेडिकल गलती से डैमेज हो गया था। तब से शख्स की यह समस्या चल रही थी।
मरीज की समस्या को देखकर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल ब्रांच ने उस पर स्टडी की और पाया कि 2 साल तक बॉडी की इस उल्टी प्रक्रिया से शख्स के शरीर को काफी नुकसान पहुंचा है। उसके टेस्टिकल्स सूज गए हैं और बॉडी के अंदर गैस बनने की वजह से यूरिन और सीमेंन उसके रेक्टम में जमा होने लगा था। इसी कारणों से शख्स का स्पर्म भी पीछे से निकलता था। इस उल्टी एक्टिविटी से इस शख्स की बॉडी में इंफेक्शन हो गया था। पूरी जांच करने के बाद अब जाकर मरीज की सर्जरी की गई है। डॉक्टर्स ने कहा कि अब उसकी हालत में सुधार है और उम्मीद है कि वह जल्द ही नॉर्मल लाइफ व्यतीत करेगा।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 24 सितंबर 2021
वर्ल्ड
अमेरिका के टेक्सास में अजीब समस्या से ग्रस्त हुआ शख्स, आगे से मल और पीछे से कर रहा पेशाब