चेन्न्ई । साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म आरआरआर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके साथ वह अपनी लग्जरी गाड़ी लैम्बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्सूल को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबरों की मानें तो उन्होंने अपनी इस 3.15 करोड़ की कार के लिए स्पेशल नंबर लिया है, जिसके लिए उन्होंने लाखों रुपए दिए हैं। बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर ने अपनी लैम्बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्सूल कार के लिए एक स्पेशल नंबर 9999 लिया है और इसके लिए उन्होंने आरटीए ऑफिस को 17 लाख रुपए रुपए दिए हैं। इसके बाद उनको नई कार के लिए जो नंबर एलॉट हुआ है वो है TS 09 FS 9999. कई लोगों की तरह ये नंबर एनटीआर का लकी नंबर माना जाता है. इस स्पेशल नंबर को लेने के लिए बोली लगी थी, जिसमें जूनियर एनटीआर ने इसे 17 लाख में हासिल किया। बताया जा रहा है कि आरटीए अधिकारियों ने इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर जूनियर को दे दिया है। जूनियर एनटीआर के पास इस नंबर की और भी गाड़ियां हैं। इससे पहले उनकी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार का नंबर भी 9999 ही है। राम चरण और जूनियर एनटीआर के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर हाल ही में एक खबर आई थी, जिसने सभी को निराश कर दिया था। फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, जो अब आगे बढ़ गया है। बता दें एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज डेट को दूसरी बार पोस्टपोन किया गया है।