मुंबई । तेल कंपनियों ने शुक्रवार की तेजी के बाद शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। कल डीजल करीब 20 पैसे महंगा हो गया था, पेट्रोल के दाम स्थिर थे। वैश्विक बाजार में कच्चा तेल भले ही सस्ता बिक रहा हो, लेकिन यहां सरकारी तेल कंपनियां उस हिसाब से कीमतों में कमी नहीं कर रही हैं। वैसे भी डीजल महंगा ईंधन होने के बावजूद भारत में यह पेट्रोल के मुकाबले सस्ता बिकता है। दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 88.82 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.41 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 101.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.72 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.46 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 104.7 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर हैं।
इकॉनमी
पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं