YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आईपीएल मैचों का शतक जड़ धोनी-रैना के क्लब में शामिल हुए चेन्नई सुपर किंग्स के 'ब्रह्मास्त्र' ब्रावो

 आईपीएल मैचों का शतक जड़ धोनी-रैना के क्लब में शामिल हुए चेन्नई सुपर किंग्स के 'ब्रह्मास्त्र' ब्रावो

नई दिल्ली । महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में शुक्रवार को लगातार दूसरी जीत मिली है। पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई ने बेंगलोर को अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 156 रन पर रोक दिया और फिर 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर 157 रन बना लिए और मैच पर कब्जा कर लिया। टीम को यह जीत दिलाने में स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अहम भूमिका निभाई और बेंगलोर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिससे आरसीबी 156 रनों तक ही सीमित हो गई। गेंदबाजी के अलावा यह मैच एक अन्य कारण से भी ब्रावो के लिए यादगार बन गया।
दरअसल, इस मैच में उतरते ही ब्रावो ने चेन्नई की टीम से अपने 100 आईपीएल मैच पूरे कर लिए। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कुछ गिने-चुने क्रिकेटर्स ही बना पाए हैं। उनसे पहले टीम के कप्तान धोनी, सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना और स्टार गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने ही इस मुकाम को हासिल किया है। बल्ले से कमाल दिखाने के बाद हालांकि ब्रावो को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने ही जीत के लिए जरूरी रनों को बना दिया था।
बेंगलोर से मिले 157 रनों के लक्ष्य के जवाब में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 गेंदों पर 38, फाफ डु प्लेसी ने दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 26 गेंदों पर 31, मोईन अली ने दो छक्कों की मदद से 18 गेंदों पर 23 और अंबाती रायुडू ने तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 22 गेंदों पर 32 रन बनाए। इनके अलावा सुरेश रैना ने 10 गेंदों पर नाबाद 17 और कप्तान धोनी ने 9 गेंदों पर नाबाद 11 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ टीम एक बार फिर प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है।
 

Related Posts