YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

नोडल अधिकारी अपनी ब्रांचों की समीक्षा कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें- कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल

नोडल अधिकारी अपनी ब्रांचों की समीक्षा कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें- कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल

कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में सागर जिले की जय किसान फसल ऋण माफी योजना पर जिलास्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की विषेष बैठक बुधवार को कलेक्टर सभाकक्ष सागर में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, एलडीएम श्री धनंजय शर्मा सहित बैंकों के नोडल अधिकारीगण मौजूद थे। 
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में की गई प्रगति पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने कहा कि सभी बैंक अपनी ब्रांचों में जनपदवार प्राप्त आवेदनों का अपने स्तर पर रिव्यू करके आवेदनों को प्रोसेस कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिष्चित करें इसके अलावा ऐसे बैंक जिन्होंने अभी तक लॉगिन नहीं किया है वे आज ही इसे शुरू करना सुनिष्चित करें। साथ ही आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के बैंकवार, ब्रांचवार एवं पूर्ण पते के साथ सारी सूची प्रस्तुत करें जिससे की शेष हितग्राहियों की आधार सीडिंग संपादित की जा सके। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिन हितग्राहियों के आवेदनों में समस्या हो उनके प्रकरणां में रिमार्क में पूरी जानकारी भरकर एलडीएम को भेजें।
जिले की स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभागों को प्रदत्त लक्ष्य एवं स्वीकृत प्रकरणों को यथाषीघ्र वितरित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की विभागवार समीक्षा की। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री मंषूरी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत भौतिक लक्ष्य 30 है जिसमें से 26 प्रकरण स्वीकृत एवं 11 प्रकरण वितरित किए जा चुके है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत भौतिक लक्ष्य 660 है जिसमें से 628 प्रकरण स्वीकृत एवं 330 प्रकरण वितरित किए जा चुके है। जिला अंत्व्यावसाय सहकारी विकास समिति ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत भौतिक लक्ष्य 7 है जिसमें से 5 प्रकरण स्वीकृत एवं 3 प्रकरण वितरित किए जा चुके है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत भौतिक लक्ष्य 350 है जिसमें से 226 प्रकरण स्वीकृत एवं 174 प्रकरण वितरित किए जा चुके है। इस संदर्भ में कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने कहा कि स्वीकृत प्रकरणों को 26 फरवरी 2019 तक वितरण करना सुनिष्चित करें इसमें बैंक व अधिकारी समन्वय करें।      

Related Posts