महान फुटबॉलर डियगो माराडोना ने सेहत ठीक नहीं होने के कारण मैक्सिको के सेकेंड डिवीजन क्लब डोराडोस के कोच पद को छोड़ दिया है। माराडोना के वकील ने यह जानकारी दी है। अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान माराडोना पिछले नौ महीने से इस क्लब के खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं। उनकी वकील मातियास मोराला ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘माराडोना ने डोराडोस का कोच पद छोड़ने का फैसला किया है। डॉक्टरों की सलाह पर अब वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे तथा अपने कंधे और घुटनों की सर्जरी करवाएंगे। हम कोच पद के लिए पूरे डोराडोस परिवार का आभार व्यक्त करते हैं।’’