YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी चाहते हैं भारत को मिले सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट : विदेश सचिव श्रृंगला 

 अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी चाहते हैं भारत को मिले सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट : विदेश सचिव श्रृंगला 


वॉशिंगटन । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए प्रयासरत भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को भारत के दावे को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लगता है कि भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए। बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की हमारी अध्यक्षता की सराहना की गई, खासकर अफगानिस्तान के मुद्दे पर। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक स्थायी सीट मिलनी चाहिए। 
बता दें कि भारत साल 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 के दौरान 7 बार परिषद के एक अस्थायी सदस्य के रूप में चुना गया है। सबसे हाल ही में 2011-2012 में। बता दें कि यूएनएससी में 15 सदस्य होते हैं, जिनमें 10 अस्थायी और 5 स्थायी सदस्य होते हैं। 193 सदस्यीय यूएनएससी हर साल संयुक्त राष्ट्र में दो साल के कार्यकाल के लिए पांच गैर-स्थायी सदस्यों का चुनाव कराता है। इसके अलावा, परिषद के पांच स्थायी सदस्य हैं- चीन, फ्रांस, रूस, यूके और यूएस। 
श्रृंगला ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता विशेष रूप से अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत के कदम की सराहना की गई। बाइडेन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह महसूस करते हैं कि सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारत आने का न्योता दिया है। 
 

Related Posts