एक्टर अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के 22 अक्टूबर से खुलने के ऐलान बाद अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने 'सूर्यवंशी' की रिलीज को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि 'सूर्यवंशी' दिवाली पर रिलीज होगी। इस पोस्ट में रोहित शेट्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई मुलाकात की एक फोटो भी शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारे माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए धन्यवाद। और अंत में, हम कह सकते हैं, इस दिवाली... आ रही है पुलिस।" बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी थी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा कटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं। अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे। इस फिल्म को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' दिवाली पर होगी रिलीज