एक्टर फरदीन खान 11 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। इस बात कुछ दिन पहले फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने कंफर्म किया था। उन्होंने बताया था कि फरदीन उनकी अपकमिंग फिल्म 'विस्फोट' से कमबैक करेंगे। अब खबर आ रही है कि फरदीन खान इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने अक्टूबर के मिड से शुरू करेंगे और इसके निर्देशन की कमान कूकी गुलाटी को सौंपी गई है। इस फिल्म में फरदीन खान के अलावा रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं। फरदीन की कमबैक फिल्म 'विस्फोट' वेनुजुएला की 2012 में रिलीज हुई फिेल्म 'रॉक, पेपर, सिजर्स' का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीता था। बता दें कि फरदीन आखिरी बार 11 साल पहले फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) 'विस्फोट' की शूटिंग अक्टूबर मिड से शुरू करेंगे फरदीन खान