एक्टर विक्की कौशल और कियारा आडवाणी काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर लेले' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। वहीं शशांक खेतान के कंधे पर फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी होगी। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई थी कि रणबीर कपूर 'मिस्टर लेले' के एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आने वाले हैं। अब खबर आ रही है कि रणबीर कपूर ने इस मजेदार डांस नंबर की शूटिंग शुरू भी कर दी है। उन्हें शनिवार को महबूब स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है। जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। रणबीर पिछले कुछ दिनों से इस सॉन्ग के लिए डांस रिहर्सल भी कर रहे थे। सूत्र की मानें तो यह एक सोलो ट्रैक है, जिसे गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया जा रहा है। तनिष्क बागची और रोचक कोहली ने फिल्म के इस स्पेशल सॉन्ग को कंपोज किया है। यह गाना फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। 'मिस्टर लेले' का प्रोडक्शन लगभग खत्म हो चुका है। इस कॉमिक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में पूरी हो जाएगी। जिसमें भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं।