एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' की शूटिंग कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म को लेकर एक अपडेट दिया है। कार्तिक ने अपनी एक फोटो के साथ एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, "फ्रेडी अपने मुश्किल गुडबाय के पास है। साथ ही दुखी होने वाली इमोजी शेयर की है। कार्तिक ने अपनी इस फोटो के साथ फैंस को हिंट दे दिया है कि वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग खत्म करने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक के साथ अलाया एफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कार्तिक ने 1 अगस्त से शुरू की थी। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। कार्तिक ने हाल ही में फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।