YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हफ्तेभर बादलों से लुकाछिपी खेलेगा सूरज बारिश के आसार

 हफ्तेभर बादलों से लुकाछिपी खेलेगा सूरज बारिश के आसार

नई दिल्ली ।  राजधानी में अगले हफ्तेभर सूरज बादलों से लुकाछिपी खेलेगा। यहां धूप के साथ बीच-बीच मेंं बादल आएंगे और बरसेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिल्ली मेंं अगले कुछ दिन रुक-रुककर अलग-अलग इलाकों में बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा। अनुमान है कि 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हल्की बारिश होगी। वहीं, 28 सितंबर व 2 अक्टूबर को केवल बादल छाएंगे इन दो दिन बारिश आने की संभावना कम है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बीच तेज बारिश आने की उम्मीद कम ही है। वहीं, चक्रवात गुलाब के असर से गुलाब से दिल्ली, पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश होगी। रविवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, शनिवार रात आया नगर व रिज एरिया में हल्की बारिश दर्ज की गई। इस बीच वायु गुणवुत्ता सूचकांक 75 दर्ज किया गया। जो कि संताेष जनक श्रेणी में आता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक उमस 90 फीसदी से कम रहने के आसार हैं। रिज एरिया व दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी। वायु गुणवत्ता सूचकांक भी संतोषजनक श्रेणी में 80 से कम रहने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में मौसमी बदलाव के दोबारा होने के चलते दिल्ली में मानसून अभी बना हुआ है। अभी तक सितंबर में 400 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है।
 

Related Posts