YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एक्सरसाइज से धमनियों में कैल्शियम का जमाव हो सकता है तेज  -ज्यादा एक्सर साइज से हो सकता है नुकसान भी

एक्सरसाइज से धमनियों में कैल्शियम का जमाव हो सकता है तेज  -ज्यादा एक्सर साइज से हो सकता है नुकसान भी

नई दिल्ली ।  एक नए अध्ययन में बताया गया है कि एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टिविटी से धमनियों में कैल्शियम का जमाव (डिपोजिशन) तेज भी हो सकता है, जिसकी वजह से हार्ट डिजीज का रिस्क बढ़ सकता है। हालांकि स्टडी में ये भी बताया गया है कि रेगुलर एक्सरसाइज से डायबिटीज, हार्ट अटैक या स्ट्रोक जैसी बीमारियों में फायदा भी होता है।
साउथ कोरिया में सुंगक्यूंकवान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन और अमेरिका के मेरीलैंड में जॉन्स हापकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के रिसर्चर्स की एक इंटरनेशनल टीम के अनुसार, ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी की स्थिति में मैकेनिकल प्रेशर और रक्त वाहिकओं की दीवार को होने वाले जख्म व फिजियोलॉजिकल रिस्पॉन्स के कारण कोरोनरी एथरोस्क्लरोसिस (धमनियों का सिकुड़ना) भी हो सकता है।इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ ही पैराथाइराइड हार्मोन का लेवल भी बढ़ जाता है।पैराथाइराइड हार्मोन को पैराथार्मोन या पैराथाइरिन भी कहते हैं, ये पैराथाइराइड ग्रंथि से स्त्रावित होता है और हड्डी, किडनी व आंत में सीरम कैल्शियम की सांर्द्रता को नियंत्रित करता है।एक्सरसाइज का दूसरा आयाम ये भी है कि कार्डियोवस्कुलर डिजीज का रिस्क बढ़ाए बगैर ही सीएसी (कोरोनरी आर्टरी कैल्शियम) स्कोर बढ़ जाए।
बता दें कि सीएसी का इस्तेमाल हार्टअटैक या स्ट्रोक के इलाज में एक गाइड के रूप में होता है।फिजिकल फिटनेस डाइट, विटामिंस और मिनरल्स के असर में सुधार लाती है.रिसर्च टीम ने 25,485 हेल्दी लोगों पर स्टडी की।इनकी उम्र कम से कम 30 वर्ष थी।ये लोग मार्च 2011 से दिसंबर 2017 तक दो बड़े हेल्थ सेंटर्स पर नियमित चेक-अप के लिए पहुंचते थे.स्टडी के नतीजों पाया गया कि जो लोग शारीरिक तौर पर ज्यादा एक्टिव थे, वे बुढ़ापे की ओर अधिक प्रवृत्त थे और उनमें शारीरिक तौर पर कम सक्रिय रहे लोगों की तुलना में धूम्रपान की कम चाहत थी।उनमें टोटल कोलेस्ट्राल भी कम था, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर के साथ ही कोरोनरी आर्टरी में कैल्शियम का जमाव (डिपोजिशन) था।यह भी पाया गया कि फिजिकल एक्टिविटी के लेवल का संबंध समय के साथ कोरोनरी आर्टरी कैल्शिफिकेशन से था और निगरानी अवधि की शुरुआत में सीएसी स्कोर का उस पर कोई खास असर नहीं था। 
मालूम हो ‎कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने आप को फिट और बीमारियों से दूर रखने के लिए रेग्युलर एक्सरसाइज बहुत जरूरी है।आपने फिजिकल एक्टिविटी के अनगिनत फायदे सुने होंगे।कई डॉक्टर बीमारियों के इलाज तक में एक्सरसाइज को जरूरी मानते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्सरसाइज भी एक ऐसी दवा है जिसके ओवरडोज से आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है? लेकिन कई लोग ये नहीं समझते हैं, वो फिटनेस के नाम पर जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज कर लेते हैं, जिसका साइड इफेक्ट होना लाजमी है। इसलिए जरूरी है कि एक्सरसाइज करते समय अलर्ट और सावधान रहें।
 

Related Posts