YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

राशिफल 

राशिफल 

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, आश्वनि कृष्ण पक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिमें तिथि अष्टमी, बुधवासरे, आद्रा नक्षत्रे, वलयोगे, कौलव करणे, मिथुन की चंद्रमा, पुत्रिका अष्टमी क्रत, अष्टमी श्राद्ध धान्य छेदन मु.पश्चिम दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान चतुर होशियार तथा शिक्षक शिक्षा विद् शिक्षा शास्त्री उत्तम बुद्धि वाला धनी मानी वक्ता प्रवक्ता तथा प्रोफेसर उत्तम वृत्ति वाला योगी भोगी धनी होगा।
मेष- दूर की यात्रा सफलता पूर्वक होगी, शत्रु पक्ष कमजोर होगा, कार्य अवरोध होगा।
वृष- अच्छे गुणों की हानि, स्त्री संतान के कार्य पर विशेष ध्यान अवश्य ही देवें।
मिथुन- आर्थिक कमी के कारण मानसिक क्लेश होगा, संतान पक्ष से कष्ट होवेंगा।
कर्क- प्रियजनें से मेल मिलाप, स्थिति में सुधार होगा, साधनों की प्राप्ति होगी।
सिंह- संतान के स्वास्थ पर ध्यान देना होगा, सभी कार्य में प्रगति होगी, रुके कार्य बनेगें।
कन्या- राजकीय तथा नौकरी व्यवसाय में सफलता अवश्य ही मिलेगी, ध्यान देंवे।
तुला- यात्रा देश हित का अवसर मिलेगा, विचारों का आदान प्रदान होवेंगा।
वृश्चिक- स्वजनों का साथ मिलेगा, प्रयत्न से विभाग, वाहन की प्राप्ति होगी।
धनु- साहसिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी, भाग्योदय से पत्नी व बच्चों के दायित्व की पूर्ति होगी।
मकर- व्यवसाय में कोई परिवर्तन नहीं होगा, बाधायें अवश्य बनेगी।
कुंभ- उद्योग में बाधायें बनेगी, किन्तु यात्रा अवश्य करे, रुकें कार्य पूर्ण होंवेगे।
मीन- अध्यन में रुचि, मानसिक व शारीरिक भ्रम बाधा, कार्य अधिक करना होगा।
 

Related Posts