आम तौर पर महिलाएं होंठों को नर्म और मुलायम बनाए रखने के लिए लिप बाम लगाती हैं पर क्या आप जानती हैं कि होंठों की खूबसूरती बढ़ाने वाले लिप बाम असल में होंठों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
बार-बार लिप बाम लगाने से होंठ और भी खराब हो जाते हैं। लिप बाम में खुश्बू के लिए जिन रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है दरअसल, उससे भी होंठों को नुकसान पहुंचता है।
लिप बाम यदि मेंथॉल युक्त है तो उससे और भी अधिक नुकसान होगा। नियमित रूप से लिप बाम लगाने वाले लोगों में होंठ फटने की समस्या और अधिक पाई जाती है।
एक अध्ययन में यह बात भी कही गई है कि लिप बाम में हालांकि एडिक्शन वाला कोई तत्व नहीं होता, पर इसे बार-बार लगाने से इसकी आदत जरूर पड़ जाती है।
कई मामलों में लिप बाम से एलर्जी होता भी देखा गया है। दरअसल, खुशबू के लिए लिप बाम में जो केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं, उसकी वजह से होंठों पर एलर्जी हो सकती है.
आर्टिकल
होंठों पर ज्यादा न लगायें लिप बाम