मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंडस्ट्री में आने से लेकर अब तक सोनम ने कई मौकों पर फेंस को अपने ऑउटफिट और लुक से चौंका दिया। इन दिनों सोनम फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में लंदन से भारत लौटीं सोनम ने एक गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने बताया है कि उनकी लाइफ में किसी स्पेशल की एंट्री होने वाली है, जिसको लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं। सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा- ‘एक ‘कोई खास’ है, यह बहुत खूबसूरत एहसास है।
मैं उससे आपका परिचय कराने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। जल्द ही उससे मिलने के लिए तैयार हो जाओ।‘ सोशल मीडिया पर सोनम का ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है। हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक हो रहा है कि आखिर वह कौन है जो सोनम की लाइफ में एंट्री करने वाला है। कुछ लोग दिल वाले इमोजी बनाकर उन्हें प्यार दे रहे हैं तो कोई कयास लगा रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द इसका ऐलान करेंगी। कुछ समय पहले सोनम कपूर प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर ट्रोल हुई थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने खुद का इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खुद की टोन्ड बॉडी दिखाती नजर आई थीं और बताया कि वह गर्म पानी और अदरक पी रही हैं, क्योंकि वह पीरियड्स के पहले दिन में हैं। अब सोनम के इस नए ऐलान के बाद लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर वो कौन स्पेशल है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कौन है सोनम कपूर की लाइफ में स्पेशल एंट्री करने वाला -एक्ट्रेस बोलीं- ये फीलिंग बता नहीं सकती, खूबसूरत एहसास है