मुंबई। तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे दमदार एक्ट्रेस में से एक हैं। वो अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी स्ट्रॉन्ग ऑपिनियन के लिए भी जानी जाती हैं। ट्विटर पर भी किसी को जवाब देना हो या अपनी बात रखनी हो तो वो पूरी तत्परता से अपनी सोच को इस प्लेटफॉर्म पर रखती हैं। तापसी के पास अभी कई फिल्में हैं। कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में तापसी पन्नू एथलीट का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है ताकि उनकी बॉडी एथलीट जैसी लगे। हालांकि, ट्रेलर आते ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। लोगों ने उनकी बॉडी का मजाक उड़ाते हुए ट्रांसजेंडर और मर्द कहा।
अब तापसी इन ट्रोलर्स और मजाक उड़ाने वालों को जवाब देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ट्रोलर्स के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट हैं। इसमें कमेंट में मर्द वाली बॉडी सिर्फ तापसी की हो सकती है, वो ट्रांसजेंडर है। एक यूजर ने लिखा- ‘आदमी जैसी लग रही हो। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए तापसी पन्नू ने ट्वीट किया मेरी ओर से आप सभी का दिल से शुक्रिया। लेकिन ऐसी कई औरतें हैं जो इस तरह की बातें बिना किसी गलती के हर रोज सुनती हैं। उन सभी एथलीट्स को सलाम, जो खेल और देश के लिए अपना खून-पसीना देती हैं लेकिन यह सब सुनना पड़ता है।’ कई लोग तापसी के इस ट्वीट के बाद उनकी जमकर तारीफ की है। फिल्म 5 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म में एथलीट के जेंडर टेस्ट को लेकर सवाल उठाए गए हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी सराहा और लोगों को उम्मीद है कि फिल्म भी शानदार होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
'रश्मि रॉकेट' में तापसी की बॉडी देख यूजर्स ने किया ट्रोल -तापसी पन्नू का ट्वीट- मेरी ओर से आप सभी का शुक्रिया