YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

इंजमाम की दिल का दौरा पड़ने के बाद  एंजियोप्लास्टी हुई 

इंजमाम की दिल का दौरा पड़ने के बाद  एंजियोप्लास्टी हुई 

करांची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार इंजमाम गत तीन दिनों से असहज महसूस कर रहे थे। इस पूर्व बल्लेबाज को सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया था जहां शुरुआती जांच के बाद पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इस पूर्व कप्तान के एजेंट के अनुसार अब उनकी हालत स्थिर है पर वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे। इंजमाम पाक के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं। उन्होंने पाक की ओर से 119 टेस्ट मैचों में 8829 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में पाक की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।  
इंजमाम को दिल का दौरा पड़ने की की खबर से प्रशंसकों को भी झटका लगा है। इन प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिये उनके शीघ्र ठीक होने की दुआ की है। साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंजमाम संन्यास के बाद भी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। हाल ही में उन्होंने टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दिया था। इंजमाम साल 2016 से लेकर 2019 तक पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता भी रहे।
 

Related Posts